
अमित यादव (Amit Yadav) का जन्म 2 अक्टूबर 1984 को राजेंद्र यादव और शीला देवी के घर गांव जहाजगढ़ में किसान जमीदार परिवार में हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राइमरी स्कूल से शुरु हुई और कॉलेज की पढ़ाई गुड़गांव के सेक्टर 9 कॉलेज मैं दाखिला लिया जिसके बाद निजी कारणों से कॉलेज के प्रथम वर्ष में ही कॉलेज छोड़ना पड़ा।पिता का व्यवसाय खेती और मैं घर में छह भाई-बहनों में सबसे छोटा हूं।
कालेज छोड़ने के बाद मैंने सरकारी बैंक से लोन लेकर बर्फ फैक्ट्री कारखाने की शुरुआत करी और लगभग 4 वर्ष के बाद इसी क्रम को जारी रखते हुए मैंने एक और फैक्टरी की आधारशिला रखी और पारिवारिक किसान व्यवसाय से हटकर मैं बिजनेस में आ गया ।वर्ष 2011 में बीजेपी की नीति से प्रभावित होकर मैंने बीजेपी ज्वाइन कर और 2014 ज्वाइन करी और 2014 में मैंने एमपी इलेक्शन में जनसंपर्क अभियान की एक जिम्मेदारी का बहन किया और उसके बाद पार्टी के द्वारा साथियों के द्वारा बीजेपी पार्टी को बढ़ाने के लिए जो जो मुझे मार्गदर्शन मिला मैंने अलग-अलग तरीकों से उनको निर्वाह किया 2016 में मैंने वार्ड नंबर 1 मेरे निवास स्थान में जो वार्ड था उसमें तैयारी करें और गांव की तरफ उम्मीदवार के तौर पर गांव वालों ने पंचायत करके मुझे आगे चुनाव लड़ने का आशीर्वाद दिया पर वार्ड रिज़र्व हो गया जिसके कारण मैं इलेक्शन नहीं ले पाया नहीं लग पाया लेकिन मैं सामाजिक तौर पर लोगों से टच में रहा और जो मेरे से काम बन सकते थे नगर निगम के द्वारा उसके लिए मैंने लोगों की सहायता करें इसमें मैंने मेरे गांव में पार्क का निर्माण करवाया कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कराया रोड पानी पानी गांव में मूलभूत सुविधाओं के सारी फैसिलिटी गांव में करवाई इसी दौरान इसी दौरान 2016 में संघ परिवार से जुड़ा फरवरी 2021 में मुझे युवा मोर्चा गुरुग्राम में जिला सचिव का दायित्व दिया और मेरे कार्यकाल में मैंने जो भी काम किए थे उससे प्रभावित होकर मुझे उपाध्यक्ष बनाया गया गुरुग्राम जिले का और आगे मैं ऐसे ही काम करता रहूंगा मैंने अपने इस कार्यकाल में क्षेत्र में जो काम किए हैं वह मैं निम्न प्रकार से लिख रहा हूं
- करोना कॉल मैं प्लाज्मा डोनेशन कैंप का संयोजक रहा
- करोना कॉल में ब्लड डोनेशन कैंप का संयोजक रहा
- मोदी जी के जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जिसमें संगठन मंत्री श्री रविंद्र राजू जी उपस्थित रहे
- मेरे आस-पास सेक्टर 109 108 में लगभग 15 सोसाइटी हैं सभी में करुणा काल के दौरान वैक्सीनेशन कैंप सोसाइटी के अंदर लगवाए
- सभी सोसाइटी में क्योंकि यह बढ़ता हुआ है एरिया है जो भी लोग भाग आए हैं वह सब बाहर से आए हैं तो उनके लिए हर सोसाइटी वाइज जाकर आधार कार्ड वह वोटर कार्ड वह परिवार पहचान पत्र के लगभग 50कैंप अभी तक लगवाए जा चुके हैं
- आयुष्मान कार्ड गांव बाबूपुर सराय जहाजगढ़ विष्णु गार्डन में लगवाए
- गरीब परिवारों के लिए जो सरकार की स्कीम बीपीएल कार्ड की थी उसके लिए भी हरगांव हर कॉलोनी में कैंप का आयोजन करवाया
- अपने निजी कोष से सेक्टर 109 व आसपास के जो भी रोड थे उनको रिपेयर करवाएं
- लगभग 40 परिवारों को सफाई कर्मचारी के तौर पर लगवाया
- लगभग सभी सोसाइटी में सेक्टर 109 108 में प्रॉपर्टी आईडी कैंप लगाकर हर फ्लैट की प्रॉपर्टी आईडी बनवाई ताकि लोगो
को कोई परेशानी ना हो सके